/ "ईश्वर के साथ हमारा संबंध: सरल ज्ञान और अनुभव: क्या आप जानना चाहते हैं कि भगवान का भजन करने से क्या होगा?

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 12 जुलाई 2016

क्या आप जानना चाहते हैं कि भगवान का भजन करने से क्या होगा?

 

            भगवान का भजन करने से कल्याण होगा।


एक संत थे। वे एक सेठ के पास गए। सेठ ने आकर नमस्कार किया.संत ने भी किया। वह संत के पैरों में पड़ा तो संत ने भी ऐसे ही  किया , तो सेठ बोला कि , आप कैसे पैरों पड़ते हैं , आप त्यागी है , आपने अपने स्त्री , बच्चों धन , जमीन , जायदाद , मकान  आदि का त्याग कर दिया हैं। आप महान  हैं। तो संत ने कहा मुझसे बड़ा त्यागी तो तू हैं । मैने तो छोटी चीजों का त्याग किया हैं पर तुम तो संसार के भरोसे भगवान  का त्याग करके बैठे हो।  तो बड़ा त्यागी कौन हुआ मैं  कि  तुम। जो बड़ा त्याग करे वो ही तो बड़ा त्यागी हुआ। तो सज्जनो ऐसा मत करना , ऐसे त्यागी मत बनना। जरा सोचो एक पलक मारते  ही प्राण चले जाएँगे तो उस समय धन , सम्पत्ति , वैभव क्या काम आएगा ? अगर भगवान  का भजन किया हैं तो वह जरूर काम आएगा। धन कमाने में तो  हर कोई लखपति बन सकता हैं। पर जिसने राम नाम लाख बार जपने का विचार कर लिया असली धन तो वह कमा  रहा हैं। यहा आप को यह नहीं कहा जा रहा कि  आप धन दौलत न कमाए बल्कि धन कमाने के साथ साथ राम नाम या जिसमे आपकी आस्था हैं उसके नाम की दौलत भी कमाओ ,बाहर से दुनिया के लिए जिओ और अंदर सिर्फ और सिर्फ अपने प्रभु के लिए जिओ। जैसे ऑफिस में कोई पेपर work कर रहे हो तो सोचो यह मेरे प्रभु के लिये कर रहा हूँ जब compleat  हो जाये तो अपने राम जी को बोल दो कि लो प्रभु कर दिया आपका काम। ऐसे काम चाहे घर में हो या ऑफिस में सब प्रभु को समर्पित करते चलो ये सोच लो कि मेरा सारा कार्य मेरे प्रभु का, प्रभु के लिए हैं। तो आप महसूस करोगे कि धीरे धीरे आप अंदर से पूर्ण रूप से प्रभु को समर्पित हो।  फिर आपको अलग से मंदिर में बैठकर पूजा करने की जरुरत नहीं हैं। आपका कल्याण तो  संसार में रहकर कार्य करते करते ही हो जायेगा। पर अंदर ही अंदर भजन चलते रहना चाहिए जो भी आपको पसंद हो। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको मेरी post अच्छी लगें तो comment जरूर दीजिए
जय श्री राधे

Featured Post

रवि पंचक जाके नहीं , ताहि चतुर्थी नाहिं। का अर्थ

  गोस्वामी तुलसीदासजी ने एक बड़े मजे की बात कही है - कृपया बहुत ध्यान से पढ़े एवं इन लाइनों का भावार्थ समझने की कोशिश करे- " रवि पंचक जा...