यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

श्री कृष्ण लीलामृत

                               श्री कृष्ण लीलामृत

जब भगवान श्री कृष्ण द्वारिका के राजा थे. उस समय की बात है। भगवान श्री कृष्ण  से मिलने अनेक देवता आया करते थे।

       एक बार विधाता ब्रह्मा जी उनसे मिलने आए, और दरबान तुरंत ब्रह्मा जी के आगमन को भगवान श्री कृष्ण को सूचित किया। तब श्री भगवान ने दरबान, से पूछा क्या  तुम्हे पता है वो जो ब्रह्मा जी है वो कहा से आए है उनका परिचय क्या है ?दरबान लौट कर विधाता ब्रह्मा जी से पूछा की हे ब्रह्मा जी आप कौन से वाले ब्रह्मा जी है। भगवान ने पूछा है?

 कौन से  ब्रह्मा ? विधाता ब्रह्मा आश्चर्यचकित थे। उन्होंने कहा कि दरबान तुम `कृपया भगवान श्रीकृष्ण को सूचित करो कि मैं चतुर्मुख ब्रह्मा ,संतकुमारो का पिता ब्रह्मा ,और श्री भगवान की ही आज्ञा से इस सृष्टि रचना करने वाला ब्रह्मा हूँ ।

दरबान तब ब्रह्मा जी के विवरण को श्री भगवान को सुनाया और प्रभु श्री कृष्ण ने उन्हें आदर सहित प्रवेश करने की अनुमति दे दी, दरबान जब ब्रह्मा जी को ले जा रहा था तो परम पिता ब्रम्हा जी के मस्तिष्क में एक सवाल घूमने लगा की आखिर भगवान ने ये  पूछा ही क्यों कि कौन से ब्रह्म जी ? ब्रह्मा तो एक ही है,

लेकिन अगर उन्होंने पूछा है तो जरूर कोई कारण होगा।

 अब ब्रह्माजी ने परम भगवान कृष्ण को देखा, वो उनके  कमल चरणों में दण्डवत प्रणाम किया और स्तुति और पूजन किया।भगवान श्री  कृष्ण ने भी उपयुक्त शब्दों के साथ उनको सम्मानित किया।

 भगवान श्री कृष्ण ने उनसे कुशलक्षेम पूछा,और उनके आने का कारण पूछा, तत्पश्चात ब्रह्मा जी ने तुरंत जवाब दिया  हे नाथ मैं आपसे अपने आने का कारण बाद में बताऊंगा पहले आप मेरे मन में एक संदेह है ,आप कृपया उसका निवारण करिए।

सभी जीवों के हृदय में परमात्मा रूप से रहने वाले अंतर्यामी श्री भगवान मुस्कुराते हुए ब्रह्मा जी से बोले कैसा संदेह है ?

ब्रह्मा जी बोले स्वामी जब हम आपसे मिलने आए तो द्वारपाल का ये सन्देश की आप कौन से वाले ब्रह्मा जी हो ?

 क्या कोई अन्य ब्रह्मा इस ब्रह्मांड के भीतर मेरे अलावा  भी है ? 

यह सुनकर भगवान श्री कृष्ण मुस्कराए और तुरंत ध्यान किया। असीमित संख्या में वहां अनेको ब्रह्मा उपस्थित हो गए।  कुछ दस सिर, कुछ बीस, कुछ एक सौ, कुछ एक हजार, कुछ दस हजार, कुछ एक सौ हजार, कुछ दस लाख और कई दूसरों के एक सौ करोड़ सिर भी है।

 कोई कोई ब्रह्मा तो थे जिनके चेहरे की संख्या गिन ही नहीं सकते है। फिर वहां शिव जी, और देवराज इन्द्र भी उपस्थित हो गए। जब इस ब्रह्मांड के विधाता ब्रह्मा ने ये सब  देखा, तो वह बहुत घबराए उनको लगा जैसे अनगिनत  हाथियों के बीच में मैं एक खरगोश।

सभी प्रकट ब्रह्मा भगवान श्री कृष्ण के कमल चरणों में अपनी श्रद्धांजलि दिए अनेको विधि से उनकी स्तुति की , चरण कमल वंदना किये। अब ये समझ में आ गया की कोई भी भगवान श्री कृष्ण की शक्ति का अनुमान नहीं लगा सकता स्वयं ब्रह्मा जी भी नहीं।

  हाथ जोड़कर, सभी ब्रह्मा बोले `हे प्रभु, हे कमलनयन हे पुराण पुरुष हमारे लिए क्या आज्ञा है यह हम सब के लिए महान भाग्य, है  कि आप ने अपने सेवको को याद किया है। आपके श्री चरण कमल का दर्शन करके हम सेवक बहुत आनन्दित है। हे नाथ आज्ञा करे। तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण ने कहा, मैं आप सभी को एक साथ देखना चाहता था, इसलिए  आप सभी का आह्वान किया है। आप सभी को खुश होना चाहिए। अब इस ग्रह पे राक्षसों का डर नहीं रहा और समय समय पर बाकी लोको में मैं प्रकट होकर अधर्मियों का विनाश और सज्जनों की रक्षा करता रहूँगा । अब आप सभी अपने लोको को प्रस्थान करे।

 भगवान कृष्ण ने  सभी ब्रह्मा को विदाई दी.......सभी ब्रह्मा उनको दण्डवत प्रणाम करके वे सब अपने-अपने लोको को लौट गए। अब इस लोक के ब्रह्मा जी अत्यन्त चकित होकर भगवान श्री कृष्ण से बोले, हे कृष्ण आपको वो ही जान सकता है जिसे आप स्वयं जनावों प्रभु आपका न आदि है ना अन्त। और जो `लोग  ये कहते रहे हैं कि , हमें श्री कृष्ण के बारे में सब कुछ पता है। "उन्हें भी कुछ नहीं पता हैं। वास्तव में आपका आदि अंत कोई जान नहीं सकता।

हे मेरे प्रभु,मेरे अपराध क्षमा करें।

श्री भगवान ने ब्रह्म जी के ऊपर कृपा की और बोले, ब्रह्मा जी ये ब्रह्माण्ड बाकी सब ब्रह्मांडों में सबसे छोटा है। इसलिए आप के केवल चार सिर है। ब्रह्मांडों में से कुछ बहुत विशाल और असीमित हैं। और ब्रह्मांड के आकार के अनुसार, ही उन ब्रह्मा के शरीर पर उतने  सारे सिर हैं। इस तरह असंख्य ब्रह्मांड और ब्रह्मा है।

ओम नमो भगवते वासुदेवाय

( श्री चैतन्य चरितामृत अध्याय 21 से )

हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे

रे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे।...  

..ये महामंत्र जप करें और खुश रहें ।

                                                                                              

English translation

                       Shri Krishna Leelamrit

 When Lord Krishna was the king of Dwarka.  It's about that time.  Many deities used to come to meet Lord Shri Krishna.

 Once the creator Brahma ji came to meet him, and the concierge immediately informed Lord Shri Krishna about the arrival of Brahma ji.  Then Shri Bhagwan asked the concierge, do you know from where he who is Brahma ji, what is his introduction? Returning to the concierge, he asked the creator Brahma ji, oh Brahma ji, which one you are Brahma ji.  God asked

 Which one is Brahma?  The creator Brahma was astonished.  He said that you, the concierge, please inform Lord Krishna that I am the four-headed Brahma, the father of the saints, Brahma, and the creator of this universe by the orders of Shri God.

 The concierge then narrated the details of Brahma ji to Shri Bhagwan and Lord Shri Krishna allowed him to enter with respect, when the concierge was taking Brahma ji, a question started swirling in the mind of the Supreme Father Brahma ji that finally God  He asked why, which Brahm ji?  Brahma is only one

 But if they have asked, there must be some reason.

 Now Brahmaji saw the Supreme Lord Krishna, he bowed down at his lotus feet and offered praise and worship. Lord Shri Krishna also honored him with suitable words.

 Lord Shri Krishna asked him for his well being, and asked the reason for his coming, after that Brahma ji immediately replied, Oh Nath, I will tell you the reason for my coming later, first you have a doubt in my mind, you please solve it.

 What kind of doubt is there in the heart of all living beings, the Antaryami Shri Bhagwan smilingly said to Brahma ji?

 Lord Brahma said when we came to meet you, this message of the gatekeeper, which one are you Brahma ji?

 Is there any other Brahma within this universe other than me?

 Hearing this Lord Krishna smiled and immediately meditated.  Many Brahmas appeared there in unlimited numbers.  Some ten heads, some twenty, some one hundred, some one thousand, some ten thousand, some one hundred thousand, some ten million and many others even one hundred million heads.

 There was some Brahma whose face the number of faces cannot be counted.  Then Shiva ji, and Devraj Indra also appeared there.  When Brahma, the creator of this universe, saw all this, he was very frightened and felt as if I was a rabbit among countless elephants.

 All manifested Brahma paid his homage at the lotus feet of Lord Shri Krishna, praised him in many ways, worshiped the lotus feet.  Now it is understood that no one can estimate the power of Lord Shri Krishna, not even Brahma himself.

 With folded hands, all Brahma said, 'O Lord, O Kamalnayan, O Puran Purush, what is the command for us, it is a great fortune for all of us, that you have remembered your servants.  We servants are very happy to see your lotus feet.  O Lord, please order.  Thereafter Lord Shri Krishna said, I wanted to see all of you together, so I have called upon all of you.  You all should be happy.  There is no longer any fear of demons on this planet and I will appear in the rest of the worlds from time to time to destroy the unrighteous and protect the gentlemen.  Now all of you leave your loco.

 Lord Krishna bid farewell to all Brahmas…..All Brahmas bowed down to him and they all returned to their respective lokas.  Now Brahma ji of this world was very surprised and said to Lord Shri Krishna, O Krishna, you can only know that which you yourself, the Lord, is neither your beginning nor your end.  And the 'people' who have been saying that, we know everything about Shri Krishna.  "They also don't know anything. In fact no one can know your beginning and end.

 O my lord, forgive my transgressions.

 Shri Bhagwan showered blessings on Brahma ji and said, Brahma ji, this universe is the smallest of all the other universes.  So you have only four heads.  Some of the universes are very vast and limitless.  And according to the size of the universe, that Brahma has so many heads on his body.  In this way there are innumerable universes and Brahma.

 Om Namo Bhagwate Vasudevaya

 (from Sri Chaitanya Charitamrita Chapter 21)

 Hare Krishna, Hare Krishna, Krishna Krishna Hare Hare

 Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama Hare Hare.

 Chant this Mahamantra and be happy.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको मेरी post अच्छी लगें तो comment जरूर दीजिए
जय श्री राधे

Featured Post

कलयुग के दोषों से बचा जा सकता है।

                कलयुग के दोषों से बचा जा सकता है। राम नाम का आश्रय लेने वाले ही कलयुग के दोषों से बचते हैं अन्यथा बड़े से बडा भी कोई बच नहीं...