श्री कृष्णा के 24 अवतार का नियमित पाठ करने से श्री कृष्णा की विशेष कृपा प्राप्त होती है
![]() |
छप्पय
जय जय मीन, बराह, कमठ, नरहरि, बलि, बावन
परशुराम, रघुवीर, कृष्ण, कीरति जग पावन।
बुद्ध, कल्कि अरु व्यास पृथु हरि, हंस मन्वंतर
यज्ञ ऋषभ, हयग्रीव, धुर्ववरदैन, धन्वंतर।
बद्रिपति, दत्त, कपिलदेव सनकादिक करुणा करौ
चौबीस रूप लीला रुचिर श्रीअग्रदास उर पद धरौ।
उपरोक्त पंक्तियों में कृष्णा के २४ अवतारों का वर्णन किया हैं ,हमारे गुरु देव जी का कहना हैं कि इनका प्रतिदिन पाठ करने से ठाकुर जी की विशेष कृपा हो जाती हैं, हर रोज इन 24 अवतारों के नामों का पाठ सुबह-सुबह करना चाहिए।
उपरोक्त पंक्तियों में कृष्णा के २४ अवतारों का वर्णन किया हैं ,हमारे गुरु देव जी का कहना हैं कि इनका प्रतिदिन पाठ करने से ठाकुर जी की विशेष कृपा हो जाती हैं, हर रोज इन 24 अवतारों के नामों का पाठ सुबह-सुबह करना चाहिए।
हमारे गुरुदेव मलुकपीठाधीस वृंदावन जी कहते हैं कि जो सुबह उठते ही एवं रात को सोने से पहले जो इसका पाठ करता है उसके कल्याण की पूरी गारंटी है।
।।जय श्री कृष्ण।।
Ati sunder radhey radhey
जवाब देंहटाएंजय श्री राधे 🙂👃🌹
जवाब देंहटाएं