/ "ईश्वर के साथ हमारा संबंध: सरल ज्ञान और अनुभव

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 15 मार्च 2014

होली 


 


चल होली खेंले यार 
चल ख्वाब रँगे इस बार 
चल रूठो को मनाए ,चल बिछड़ो को आज़ मिलाए  
दुखी मन को आज़ हंसाए ,चल होली खेले यार  
हर रंग का हैं कुछ मतलब ,हर रंग कुछ कहता हैं  
चल प्रेम की करे बोछार ,थोड़ा लाल रंग लो यार  
चल होली खेले ----------- 
पूरे देश को शिक्षित कर दो,थोड़ा पीला रंग लो यार 
हर एक मॅ साधुता जाए ,थोड़ा नारंगी रंग लो यार  
चल होली खेले --------- 
हर रंग का हैं जब कुछ मतलब ,तो सातो रंग की करो बोछार  
चल होली खेले यार ,चल ख्वाब रंगे इस बार . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको मेरी post अच्छी लगें तो comment जरूर दीजिए
जय श्री राधे

Featured Post

रवि पंचक जाके नहीं , ताहि चतुर्थी नाहिं। का अर्थ

  गोस्वामी तुलसीदासजी ने एक बड़े मजे की बात कही है - कृपया बहुत ध्यान से पढ़े एवं इन लाइनों का भावार्थ समझने की कोशिश करे- " रवि पंचक जा...